वीर बनो
वीर बनो
वीर बनो बलवान बनो
देश हित में काम करो
मातृभूमि पर आए संकट
तो खुशियों को कुर्बान करो।
धैर्य सदा हृदय में रखो
साहस से कदम बढ़ाओ तुम
आए यदि राहों में संकट
उनसे मत घबराओ तुम।
वीरों की बाहों से देखो
पत्थर भी पिघल जाता है
वीरों के लोहे के आगे
वैरी दल घबराता है।
बाँध कफन जब रण में जाता
अपना शौर्य दिखलाता है
चीरकर सीना दुश्मन का
विजय पताका फहराता है।
कायरता को त्याग अभी
हृदय में हुँकार भरो
वीर बनो बलवान बनो
देशहित में काम करो।।
