STORYMIRROR

Sarita Dikshit

Inspirational Others Children

4  

Sarita Dikshit

Inspirational Others Children

विद्यार्थी जीवन

विद्यार्थी जीवन

1 min
299

जीवन के स्वर्णिम अवसर को

यों ही ना व्यर्थ गँवाना तुम,

है मूल्यवान यह समय बहुत

इस समय का लाभ उठाना तुम।


विद्या अर्जन को लक्ष्य बना

जीवन का मार्ग प्रशस्त करो,

आए कितनी भी कठिनाई

अध्ययन में निज को व्यस्त करो।


व्यर्थ की बातों में पड़कर 

भटको ना राहों से अपने,

योजना ज्ञानार्जन की हो

ऐसे कि पूरे हों सपने।


गुरुओं का साथ मिले हरदम

सानिध्य में हों अच्छे संगी

परिजन का आशीर्वाद मिले

नवयुग विचार हो सतरंगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational