विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन
जीवन के स्वर्णिम अवसर को
यों ही ना व्यर्थ गँवाना तुम,
है मूल्यवान यह समय बहुत
इस समय का लाभ उठाना तुम।
विद्या अर्जन को लक्ष्य बना
जीवन का मार्ग प्रशस्त करो,
आए कितनी भी कठिनाई
अध्ययन में निज को व्यस्त करो।
व्यर्थ की बातों में पड़कर
भटको ना राहों से अपने,
योजना ज्ञानार्जन की हो
ऐसे कि पूरे हों सपने।
गुरुओं का साथ मिले हरदम
सानिध्य में हों अच्छे संगी
परिजन का आशीर्वाद मिले
नवयुग विचार हो सतरंगी।
