STORYMIRROR

Hariom Kumar

Inspirational

2  

Hariom Kumar

Inspirational

विचारार्थ

विचारार्थ

1 min
163

क्या ज़रुरी है हम बस

इस पर ही विचार करें,

लोक-हित में हो जो हम

बस वही व्यवहार करें,

रिवाजों और परंपराओं

के नाम पर हम,


भूलकर भी न कभी

मानवता को शर्मसार करें,

बांटती हो जो इंसान को

इंसानों से,

बेख़ौफ़ होकर ऐसी


सोच पर हम वार करें,

हो जहां मन में प्रेम,

करुणा और स्थान

सब के लिए,

चलो हो एकजुट हम

अपना वो संसार करें



এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Inspirational