वह भिखारी
वह भिखारी
रोटी की भूख
अन्तर्मन की पीड़ा
बूढ़ा लाचार।
तकती आँखें
झलकती लाचारी
मायूस मन।
मिले जो पैसे
देता है आशीर्वाद
भरेगा पेट।
पापी पेट है
उम्र का है सवाल
भिखारी बना ।
रोटी चाहिए
कमा नहीं सकता
माँगता भीख।
खुदा के नाम
गुज़ारता है दिन
औरों की दया।
दिल दुखता
जब जब दिखता
वह भिखारी ।
देख चुका हूँ
सिग्नल पर बैठाते
जवान बेटा ।
