वह आखिरी बार
वह आखिरी बार
वह आखिरी बार जब हम
एक-दूसरे से रूबरू हुए।
कहे दिया...ना मिलेंगे कभी
मिलने का आखरी आज दिन है अभी।
बोल दिया हँसके अलविदा
हाथों से हाथ जुदा कर दिया
याद करेंगे, बात करेंगे
कैसे समझाऊँ
कि हम तो हर रोज़ इंतज़ार करेंगे।
एक बार आँखों में ज़ाक लो
महोब्बत कितनी ये पहचान लो
हो सके तो इन अश्कोंको रोक लो
एक बार पीछे मुड़ के देख लो।
जाओ जहाँ जाना...याद करेंगे
हमेशा तेरा यही इंतज़ार करेंगे।