STORYMIRROR

Hemisha Shah

Inspirational

3  

Hemisha Shah

Inspirational

याद..(शहीदों की )

याद..(शहीदों की )

1 min
227

जो शहीद हुए हैं उनको 

चलो आज याद करते हैं


फक्र हो उन पे

आज ऐसी बात करते हैं


लक्ष्मी बाई या भगत सींग

गाँधी सरदार या फिर कोई बेनाम जगतसिंघ 


देश सुरक्षित रखा सरहदों तक

अँग्रेज़ों से लड़ पाया स्वमान की हदों तक 


क्या जान पाया उनके दिल की तमन्ना कोई 

वो बस कह पाए भारत जैसा दूजा ना देश कोई 


गांव में उनकी बेवा बच्चे आहें भरते हैं 

चलो आज उनको ही सलामी भरते हैं 


" जय हिन्द..भारत छोड़ो" ये तो वो शब्द हैं 

"तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा" 

उसमें आज भी थोड़ा दर्द हैं


फ़ना हो जाऊँ मर मिट जाऊँ यही फितरत थी 

देश के लिए बलिदान यही तो किस्मत थी 


याद करेंगे उनको जो देश के नाम जिया

चलो सलाम भर के एक आंसू उनके नाम किया 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational