अच्छी है दूरियाँ
अच्छी है दूरियाँ
1 min
201
ये कैसी कहानियाँ ...(2)
ये कोविड बीमारियाँ
ना छोड़ा उसने तुम्हें भी नहीं
ना छोड़ा उसने मुझे भी कहीं
मेरे जानेमन
अच्छी है ये दूरियाँ ...
लाओ अब तुम.. आज कोई
रेमडीसीवीर दवाइयाँ
मास्क पहनो..मास्क पहनो
ना बरतो नादानियाँ
वैक्सीन ले आएंगे
सुरक्षित हो जायेंगे....
लोकडाउन में अब
अच्छी ज़िंदगानियां....
मेरे जानेमन
अच्छी है दूरियाँ...(2)
Hemisha Shah
(Ye hasi wadiya..ye khula aasma..)
