वायदा
वायदा
ए सनम आज के दिन ये वायदा रहा
आएगा न कभी इस दिल में कोई दूजा
जो तेरी जगह है वो है बहुत खास बना
तू ही है इस जिंदगी की हर एक आस बना
तेरी हर खुशी के लिए कर देंगे जान हाज़िर
कभी ना जाएंगे दूर तुझ से चाहे हो जाए कुछ
तेरी हँसी, तेरी खुशी, तेरी हर ख्वाहिशें हमारी जरूरत
तू तो है मेरे दिल की धड़कन इस जिस्म की जान

