STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract Action Classics

3  

Sumit. Malhotra

Abstract Action Classics

वाइट वारियर्स हमारे डाक्टर्स

वाइट वारियर्स हमारे डाक्टर्स

1 min
51

रखो साहस अगर क्रोना जैसी महामारी को हराना है,

कैसे आखिरी सांस तक अपना फर्ज निभाना है।

आशाओं के दीप जलाकर हौसला हमें बढ़ाना है,

अपने स्वास्थ्य कमचारियों के फर्ज और त्याग का मौल चुकाना है।


सब कुछ कुर्बान कर दिया महामारी से लड़ने के लिए जिन्होंने,

हमें बस उनकी नसीहत मान कर घर से बाहर नहीं जाना है।

खोना और पाना तो रीत जहां की,

हमने तो बस घर रहकर बस इतना साथ निभाना है।


ओ मांझी संघर्ष रूपी महामारी की परवाह मत करना,

हिम्मत से नियमों का पालन कर

जीवन रूपी नौका को किनारे लगाना है।

स्वास्थ्य कर्मचारियों को अंधकार में भी

खिलते कमल की तरह खिलाना है,


इनके संघर्ष में शामिल होकर विजयी इन्हें बनाना है।

बह गया दुख रुपी बाढ़ में सामान पुराना है,

इन संघर्षों के महारथियों के साथ

उजाला जिंदगी में फिर लाना है।


आओ मिलकर प्रयास करे कि इन

जांबाजों को जिताकर नया सवेरा लाना है,

इन बहादुर वारियर्स के साथ मिलकर

इस महामारी को जड़ से मिटाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract