उसकी याद आ रही है
उसकी याद आ रही है
उसकी मासूमियत सी हँसी
सावन की बारिश में उसकी याद आ रही है,
रात के सपनों में मिल तो जाते पर
आँख खुलते यादों के सिलसिले भूल जाते हैं,
बीते लम्हों के नादानियाॅ
दिल को सुकून दे जाता,
वह वक्त चुरा हम मिलते थे
आज वह वक्त याद आ रहा है,
हवाओं की खुशबू में
उसका प्यार को महसूस कर
उसकी याद आ रही है ।।
अब जाएं तो कहां जाएं ।।

