Untitled
Untitled


रसोई की आखरी और ठंडी रोटी
खाते समय उतना बुरा नहीं लगा
जितना बुरा सास को पहरे पर
रात को खडा देखा
ससुराल को शादी के दिन
अपना घर मान लिया
ननद और जिठानी का तुमको
ये कहना कि तूने कमाना इसने खाना
ये बहुत बुरा लगा
जब तुम घर आते
मैं भी तुम्हारा इंतजार करती थी
दिन भर तुम्हारी मां और पिता की घिच घिच
और मजदूरों का जैसा व्यवहार
मेरा मन भी होता था
पहनूं नयी साडी कंगन
पर मेरे हिस्से मैं थी भौजाई की उतरन
मैं ससुराल में रहूं
ठीक ही था पर तुम तो
कभी गये नहीं ससुराल
जिस घर को बनाने मैं
पत्थर मिट्टी ढोई
मेरे संस्कार रद्दी नहीं थे
हां कबाडियों के हाथ लग गये
मुझे ससुराल बुरा नहीं लगा
पर सुराल का परायापन
बहुत बुरा लगा
अपने मां बाप की इज्जत चाही<
/p>
जिसने कभी रिश्तों की राह नहीं दुहराई
मुझे बुरा नहीं लगा कभी
जब मेरा हर पहला पल
मेरा न हो कर
नौकर जैसा था
दस घर जा कर आती वो
खुद को खानदानी कहती जो
एक दिन भी नहीं निभा सकेंगी
मेरा किरदार
जो मुझपर छींटाकसी करतीं
हंसी उडाती
कहतीं बातें हजार
जीवन की भाग दौड मैं
तुम्हें समय नहीं मिला
मैं पडोस की औरतों की तरह कभी
तुम्हारे साथ नहीं गयी
तुम्हारे मां बाप के डर से
समय बदला होगा
किताबों मैं
आज भी घर गांव रिश्तेदार
ऐसे ही हैं पहाडों मैं
घर के बेटे बैठै रहते पंचायतों मैं
ये बात बुरी लगती
दामाद पाले जायें
बेटे पाले जायें
अपने और पराये के
भेद कैसे मिटाये जायैं
मां बाप कमायें
ऐश से
कुछ बेटे खायें
कुछ दामाद खायैं
घर की लाज
बहू बेटियां निभायें
ये बात बहुत बुरी लगती।