Untitled
Untitled
कांच के कंगन
उतारते पहनते
ज़ख्म लग जाते हैं
तब भी
सुहागिन होने और अपनी निष्ठा
दिखाने के लिए
सच्चा प्रेम
साबित करने के लिए
कि जितना चटक रंग का
सिंगार होगा
प्रेम उतना ही गहरा होगा
और जनमौं तक का साथ होगा
पहन लेना पड़ता है
अपनी देह पर
अपनी देह की
पवित्रता का प्रमाण देने को
जिसे यह प्रमाण चाहिए
क्या उसने अपने हृदय की
पवित्रता का प्रमाण दिया
प्रेम प्रमाण कब मांगता
इसीलिए प्रेमिकाओं को
कोई सिंगार और व्रत नहीं करने पड़ते
अपनी देह की प्रमाणिकता
भी नहीं देनी पड़ती
बस मैं प्रेम करती हूं
और उसे मिल जाता है प्रेम
उसको सीने से लगा लिया जाता है
उसके कजरारे नैनों में देख कर प्रेम
और जो सोलह सिंगार करती
व्रत रखती
मन्नतौं के धागे बांधती
अपने शरीर पर
गुदवा देती
पति का नाम
जिस पर पति का मालिकाना हक है
पाने को अपने हिस्से का
अगाध प्रेम
देह को पवित्र रख कर
हार जाती है
आरोपित होती है
देह की पवित्रता को
प्रमाणित किया जा सकता है
लेकिन मन की पवित्रता का
न तो पैमाना होता
न प्रमाण
एक स्त्री हमेशा
छुपाती है
अपनी इच्छा
अपनी तकलीफ।
