STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
228

उम्मीदों पे दुनिया टीकी है, भाई, 

तुम उम्मीद न छोड़ना कभी ...!

एक पल ऐसा आएगा कि

तुम्हें अपनी मंज़िल का सही

ठिकाना मिल जाएगा ...।


तुम्हारी क़द्र भी दुनिया एक दिन ज़रूर करेगी, 

भाई, तुम उम्मीद न छोड़ना कभी ...!


जिस क़दर तुम दर-ब-दर

अपने ईमान को सर आँखों पर रखकर

बेइंतहां कोशिशें कर रहे हो, भाई,

तुम्हें अपनी मंज़िल का सही

ठिकाना मिल ही जाएगा !


बस तुम उस ऊपरवाले पर यक़ीन करना, भाई,

तुम्हें उस मंज़िल तक का रास्ता

खुदबखुद मिल जाएगा ...!

यही सच है 

कि ऊपरवाले के दर पे

तुम्हारी फरियाद पहुंचने में

बेशक़ देर ज़रूर होता नज़र आ रहा है, मगर

ये समझ लो कि

उन तक तुम्हारे 'पाक़' दिल की

आवाज़ ज़रूर पहुंचेगी ...!

भाई, तुम अपनी उम्मीद न छोड़ना ...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action