STORYMIRROR

Akshat Garhwal

Inspirational

4  

Akshat Garhwal

Inspirational

उड़ान है।

उड़ान है।

1 min
304

मुश्किल मेरा निशाना

और छोटी मेरी कमान है

जो कठिनाइयों को जीत ले

वहीं असल इंसान है

मकान तुम्हारे ऊंचे पर

छोटे तुम्हारे अरमान है

हौसलों के पंख मुझ पर

और बौनी मेरी उड़ान है


मेरी औकात की बात करता है

तुम मूढ़ निरा नादान है

बात तेरी घमंड बोले

यहां बोलता मेरा अभिमान है

ना पहुॅंच सके तेरे हाथ मुझ तक

ऊंची मेरी गिरेबान है

हौसलों के पंख मुझ पर

और बौनी मेरी उड़ान है।


तू कैद कर ले पंछी को

पहुॅंच से बाहर पूरा आसमान है

ढूंढना चाहे दुनिया का रहस्य

पर तू खुद से ही अनजान है

बड़ी तेरी धोखेबाजी पर

सही मेंरा ईमान है

हौसलों के पंख मुझ पर

और बौनी मेरी उड़ान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational