तूफ़ान
तूफ़ान
हर किसी के जीवन में,
इक तूफ़ान गुज़र जाता है।
कोई झेल जाता है तो,
कोई समां जाता है।।
कोई किसी को खोता है,
तो किसी को कोई खोता है।
हर हालत में लेकिन सब,
अपने अपनों के लिए रोता है।।
कोई तैयारी काम न आए,
तूफ़ाँ जब जीवन में आए।
उसी वक़्त का हौसला,
बस तेरा सहारा बनता है।।
