तू मेरी मोहब्बत..!
तू मेरी मोहब्बत..!
तू मेरी मोहब्बत है सनम,
तू मेरे दिल की आरज़ू है,
तेरी साँसों में बसती है रूह मेरी,
तू मेरे ख्वाबों की मंज़िल है।
तेरी आँखों में ढलती है शाम मेरी,
तेरी बांहों में मिलता सुकून मुझे,
तुझ बिन अधूरा सा हूँ मैं,
तुझ बिन जीऊँ मैं कैसे।
तेरी मुस्कान मेरे लिए जादू है,
तेरी बातों में कोई नशा है,
तू जो पास है मेरे तो सबकुछ
नहीं तो ये जीवन मेरे लिए सज़ा है।
तेरा प्यार मेरी इबादत है
तेरी आंखों में बसता मेरा जहाँ है,
जब भी देखे तू मुझे प्यार से
सनम हर पल लगे मुझे नया है।
तू जो मुस्कुरा दे इक पल को
तो महक उठे हैं मेरे रास्ते,
तेरी अदा पे दिल हार दूँ मैं
खुद को तेरी चाहत के वास्ते।
तू ही मेरी पहली दुआ है
तू ही मेरी आखिरी सांस है,
तुझ बिन अधूरा हूँ मैं सनम
तू ही मेरी जीने की आस है।

