तू जान है
तू जान है
तू हर पल मेरी सांसों में समाया होता है
तुझसे ही मेरे जीवन भर का नाता है
मैं हाथ उठा कर दुआ करती हूं जिस लम्हा
बस हर दुआ में मुझे तू ही नजर आता है
गर पूछे कोई मुझसे
कौन है तू मेरा
जुबां पर बस यही आता है
तुझसे ही मेरे जीवन भर का नाता है
हर पल हर खुशी में साथ चलता है तो मेरे
बस तुझसे ही मेरे दिल को करार आता है

