तेरी बेवफ़ाई
तेरी बेवफ़ाई
1 min
147
किस्से मेरी वफा के सरेआम उछालता चला वो।
और बेवफाई का ही इल्जाम मुझ पर लगा था चला वो।
कौन बेवफा है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा?
कौन है ऐसा जो मेरे अलावा तुझे समझ पाएगा?
हमेशा ही तू मेरी वफ़ा का मजाक बना था आया है।
कैसे तुझको भुला पाएंगे इस दिल से तेरा हिसाब पुराना बकाया है?
जब-जब बेवफाई के किस्से सुनाए जाएंगे।
हम तुम्हें नंबर वन की खिताब से नवाजते जाएंगे।
