तू हैं मेरा अहसास
तू हैं मेरा अहसास


तू है आज भी साथ मेरे ये अहसास रहता है
आवाज़ दे देता हूँ तुझे अनजाने में भूल के
ऐसा लगता है कहीं दिल में मेरे ये
अहसास रहता है की सामने से तू
आ जाएगी पहले के जैसे
आज भी आँखें मेरी तुझे ढूँढती है
घर के हर कोने में है तू आज तक हर
जगह हर तरफ
कभी आँगन में हँसती हुई फूलों सी
कभी किसी किताब में खोई सी
कभी यू ही खिलखिलाती और कभी रोई सी
आज भी तेरी खुशबू मेरे रोम रोम में है बसी
तेरे हाथों की गर्मी मेरे हाथों में रम गई है
तूने जो प्यार है मुझे दिया उस पर है हक़ मेरा