तू आ भी जा
तू आ भी जा
दिल ढूंढता है
नज़र जाती है जहां तक,
मेघ भी बरसते
तारे भी छिटके
आसमान में ये अजब नजारा,
मन में खुशी
तेरे संग बीते लम्हे
ग़म की तू नहीं
किसके संग हाँ
किसके संग
बितेगा ये पल
तेरे संग या तेरे यादों संग !

