तुमसे नाता जोड़ लिया ....
तुमसे नाता जोड़ लिया ....
तुमसे नाता जोड़ लिया हमने दिल से दिल का,
जब भी तू पुकारता है हम नंगे पांव दौड़े चले आते है,
तेरी एक आवाज़ पर हम तेरे करीब करीब होते है,
तुझसे ये रिश्ता शायद हमारा युगों युगों से है,
जाने क्यों तुमसे मिलने की चाहत बढ़ती जा रही है,
एक पल भी तुझसे जुदा होकर रह नहीं पाते हम,
तेरे दिल की हर बात हर ख्वाहिश हम समझ जाते है,
एक दूजे के लिए ही बने है हम ये दिल हमारा कहता है,
दो पल भी जो तुम हमसे आंख मिचौली खेलते हो
तो हम परेशान से हो जाते है,
तुमसे नोक झोंक जो हो जाती है तो आंखों से आँसू बहते है,
लाख जतन कर के एक दूजे को मना लेते है,
तुमसे ये नाता जो जुड़ गया है हमारा ये टूटे ना कभी ।
