STORYMIRROR

Ritu Sama

Romance

3  

Ritu Sama

Romance

तुम्हारी यादें

तुम्हारी यादें

1 min
294

क्यों रूठती नहीं तेरी याद

तुम्हारे मुझसे रूठने पर

क्यों किवाड़ पे खड़ी दस्तक लगाती है

जैसे ठकठकाया हो तुमने मेरा दर


मेरे आसपास ही रहती है वो

मानो तुम दूर गए ही नहीं

करती है मेरी रूह से वो गुफ्तगू

मानो तुम ही कह रहे हो बाती


तुम्हारी यादों का साया

मेरे साथ चलता है हर पल

तुम ने तो रुख कर लिया दूसरा

बन गयीं है ये मेरी हमसफ़र


मुस्काती हूँ तुमको जब भी सोच के

जब भी लेते हैं तुम्हारा नाम मेरे अधर

यादें एहसास दे जाती हैं तुम्हारा

जैसे मुस्कान तुम्हारी मेरे सामने हो हर सहर


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Romance