STORYMIRROR

Ritu Sama

Others

2  

Ritu Sama

Others

बात साथ चलने की थी

बात साथ चलने की थी

1 min
327

बात साथ चलने की थी

वरना कदमों की आहट भी नहीं होती

बात दिलों की लय मिलाने की थी

वरना धड़कने अपने दिल की हर वक़्त सुनी


पीछे पलट के ज़िन्दगी को देखा है बार बार

यादों के पार्सल आते रहते है बारम्बार

बात कुछ ख़ास ख़ज़ाने संजोने की थी

वरना खुद को याद है रोज़ का कारोबार 


आँखों के पर्दे पे तस्वीरे करती है कब्ज़ा

जब दोस्त किसी मोड़ पे सुनाते हैं फलसफा

बात उनकी आँखों से खुद को देखने की थी

वरना आईनों की कमी हमारे जहाँ में नहीं


वैसे तो कितने ही रास्ते नापे

पर खामोश से आगाज़ ही टकराये

आख़िरकार, बात साथ चलने की ही थी

ज़िन्दगी के लम्बे सफर में वरना...

क़दमों की आहट भी नहीं होती



Rate this content
Log in