The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

Ritu Sama

Others

5.0  

Ritu Sama

Others

रूठा पानी

रूठा पानी

1 min
303


नन्ही मुठ्ठियों की कहानी

बेमतलब कुछ और कुछ अल्हड़ रवानी

पानी के टपटपाने का संगीत

और उसपे छोटे पगों से छपछप का गीत


नन्ही हथेलियों पर गिरती बूंदे

बंद करके क़ैद कर ले उनको

सरल सी चाहत जैसे है सरल सा पानी

पानी का खिलौना और खेल सा पानी


अपने दरवाज़े पे मैं खड़ा निहारूँ

मेघ मल्हार को दूर से ही सिहारूँ

बचपन किंतु सोचता नहीं, निडर शैतानी 

बस एक कदम और दोस्त बना पानी


जैसे हवा जैसे धरती जैसे श्वास असीम

सोचा था होगा, वैसे ही हमेशा पानी

बारिश होगी जीवन भर की मेहमान

जैसे सूरज चमकेगा वैसे ही बरसेगा पानी


अब देखता हूँ मासूम आँखों को

राह जोते अद्भुत सखा की

पर आसमान की गगरी है अब खाली

हवा बनी रूखी और रूठा इनसे पानी


कैसे हमने छल किया, छीना इनसे

हरा भरा बचपन और गीली मिट्टी की खुशबु

रंग बदल दिया धरती का,

मैला उदासीन सलेटी

ना ही अब खुश नुमा है नीला आसमान

ना ही है हरियाली और ना कहीं खेलता पानी


Rate this content
Log in