तुम्हारी चूड़ियाँ
तुम्हारी चूड़ियाँ
हर रोज नया गीत सुनाती
तुम्हारी चूड़ियाँ
यूँ प्यार से लुभाती मुझको
तुम्हारी चूड़ियाँ
ख़ुशियों का पैगाम पहुँचाती
तुम्हारी चूड़ियाँ
अपनेपन का एहसास दिलाती
तुम्हारी चूड़ियाँ
एक पवित्र रिश्ता बनाती
तुम्हारी चूड़ियाँ
हर सुबह प्रेम से जगाती
तुम्हारी चूड़ियाँ
हमारे घर संसार को संवारती
तुम्हारी चूड़ियाँ
परिवार को सहज के रखती
तुम्हारी चूड़ियाँ
इस घर को स्वर्ग बनती
तुम्हारी चूड़ियाँ