तेरी यादों की बारिश
तेरी यादों की बारिश
तेरी यादों की बारिश
वो प्यार की गुजारिश ।
मेरी जिंदगी में आना
प्यार से तेरा गुदगुदाना
यादों की बारिश में भीगना
बीते लम्हों को महसूस करना
कभी खुशी कभी गम का होना
आज का फिर कल में खोना
यूं समय का भागते रहना
पल भर में ही पलो को जीना
हर रीत का प्रीत में बदलना
सबको छोड़ तेरे लिए ही जीना
यादों का कुछ भी न कहना
एहसास बनकर दिल में रहना
जज्बातों के बादलों का उमड़ना
उनका यूं बारिश बनकर गिरना
फिर तेरी यादों की बारिश में भीगना।

