STORYMIRROR

Shweta Sonekar

Others

4  

Shweta Sonekar

Others

आदि शक्ति जगदंबा के दिव्य रूप

आदि शक्ति जगदंबा के दिव्य रूप

1 min
296

आदि शक्ति जगदंबा के

 दिव्य रूपों की भक्ति

 करें आराधना और पूजें

 नौ रूपों की शक्ति


प्रथम शैलपुत्री माता

जो करें इनकी भक्ति

निरोगी रहती काया सबकी

जो करते माँ से विनती


द्वितीय रूप में ब्रह्मचारिणी

तपस्विनी स्वरूपा होती

शक्कर के भोग मात्र से आयु में वृद्धि होती


तृतीय रूप में चंद्रघंटा

जो मनवांछित फल देती सिर पर अर्धचंद्र माता

सदैव ही धारण करती


चौथे दिवस कुष्मांडा मां की

जन-जन करते हैं भक्ति

कहते हैं इनके उदर से

होती ब्रह्मांड की उत्पत्ति


पांचवा दिन स्कंद माता का

कुमार कार्तिकेय माँ कहलाती 

इस दिन उपासक को तो स्वतः ही सिद्धियां फलती


छठा रूप मांँ कात्यायनी का

ऋषि कात्यायनकी पुत्री कहलाती

भोग शहद का लगा दिया 

तो आकर्षण में वृद्धि होती


सातवां दिन मां कालरात्रि का 

जन जन के कष्ट हैं हरती

गुड़ के भोग से प्रसन्न हो

बुरी शक्तियों का नाश करती


आठवां दिन मां महागौरी का जो असंभव को संभव करती

 भेंट नारियल, वर लो मांग

 माँ निसंतान को संतान देती


नवरात्रों के नौवे दिन पूजो मांँ कल्याणकारी सिद्धिदात्री

 सभी सिद्धियों की स्वामिनी मृत्यु के भय को दूर करती


शत-शत प्रणाम है

माता के दिव्या रूपों को

करें आराधना और उपवास सफल करेगी मां सबकी भक्ति।



Rate this content
Log in