STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Romance

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Romance

तुम्हारा प्रेम

तुम्हारा प्रेम

1 min
428

अल सुबह

आंखें खोलते

कई कई बार

तुम्हें देखा है खुद को

निहारते प्यार से

मैं हमेशा अचकचा जाती हूँ

आज भी लेकिन

तुम भूलते नहीं देना

सांसों से महकता हुआ

बोसा मुझे।

रसोई में मेरा

आटा गूंथना

हो या बिस्तर की

हल्की सी सलवटें हटाना

तुम्हारा अचानक से

आकर मेरी

छोटी उंगलियों में

अपनी लम्बी उंगलियां

फंसा लेना

और धीमे से कहना

क्या यार तुम भी!

बिना बात

उलझना मुझसे

झूठ मूठ खिलाना डांट

बड़ों बच्चों से

सताना बेबात किसी पुरानी

भोली सी नादानी पर

फिर खुद ही कर देना

निहाल प्रेम की बौछार में

सबके बीच ।

भीड़ जाते हो

मेरे लिए बिना कुछ कहे

उठा लेते हो आसमान

मेरे किसी अपमान पे

तोड़ देते हो अहम

मिटा देते हो मुकाम

हर उस बदी का

जो बढ़ती है मेरी ओर

तुम्हारी नजर में।

प्रिय कितना भी

लिख डालूं

वह अधूरा ही पड़ेगा

अव्यक्त की रहेगा

फिर भी जो लिखूँ

तो लिख डालूं

हर बार यही प्रिय

तुम्हारा प्रेम

आधार है आशीष है

मेरे तुच्छ जीवन को ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance