तुम पास आ जाओ
तुम पास आ जाओ
फिर से इस दिल को
धड़का जाओ
ख़ुश्क आँखों कि नमी
बढ़ा जाओ
तुम पासआ जाओ !
आंधी रातों में
मुझे जगा जाओ
गीत बनके मुझमें
गुनगुना जाओ
तुम पासआ जाओ !
मेरे दिल कि बेचैनी
मिटा जाओ
हाथों कि चूड़ी
खनका जाओ
तुम पासआ जाओ !
दिल कि उदासी
मिटा जाओ
यूँ ना मुझको
अब तड़पाओ
तुम पासआ जाओ !
दिल कि सुखी
जमीं को
भीगा जाओ
अकेले अब जिया
नहीं जाता
तुम पासआ जाओ !

