STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance Fantasy Thriller

4  

Kishan Negi

Romance Fantasy Thriller

तुम बदल मत जाना

तुम बदल मत जाना

1 min
361

अगर सच में करती तो मुझसे मोहब्बत

बताओ अब तलक कितना जाना है मुझे

राह में भटके फ़क़ीर के सिवा कुछ नहीं

बताओ अपनी मंज़िल क्यों माना है मुझे

जज़्बातों की ढलान से फिसल मत जाना

जैसी हो वैसी रहना तुम बदल मत जाना


बेईमान मौसम का मिजाज़ आशिकाना है 

इसकी शातिर चाल में तुम बहक मत जाना

बादल जो झूमते हैं सुना है बड़े बदनाम है

श्यामल रंग देखकर तुम चहक मत जाना

बेवफाई की गर्मी में तुम पिघल मत जाना 

जैसी हो वैसी रहना तुम बदल मत जाना


मुझे दिल में उतारने से पहले ज़रा जान लो

तकदीर से नाता सालों पहले तोड़ दिया है 

दम तोड़ने लगी हैं अब हाथ की लकीरें भी 

उम्मीदों का दामन सालों पहले छोड़ दिया है 

मेरे सवाल सुनकर तुम निकल मत जाना 

जैसी हो वैसी रहना तुम बदल मत जाना


जिधर चल पड़ा हूँ कांटों के सिवा कुछ नहीं

चलना है तो जोगन बनकर साथ चल पड़ो

फिर शिकायत मत करना कुछ बताया नहीं

हमसफ़र बनकर तुम भी साथ निकल पड़ो

शर्मीली सांझ की तरह तुम ढल मत जाना 

जैसी हो वैसी रहना तुम बदल मत जाना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance