Tujhkohimaiyaadkaroon
Tujhkohimaiyaadkaroon
बातें बहौत है कहनी तू ख्वाब में मिल जाना
मेरे दिल की बगिया में तू फूल सी खिल जाना
तेरी खुशबू को मैं अपने दिल में बंद करूं
अक्सर तुझे सोचूं तुझको मैं याद करूं.....
तू चांद सी सुंदर है मैं रात सा बन जाऊं
तेरे साथ चलूं हर पल तू थमे तो मैं थम जाऊं
अपना हर लम्हा मैं तेरे साथ बिताना चाहूं
अक्सर तुझे सोचूं, तुझको ही मैं याद करूं.......
-ऋषिता शर्मा