STORYMIRROR

Hrishita Sharma

Inspirational Others

4  

Hrishita Sharma

Inspirational Others

वीर जवान

वीर जवान

1 min
6

हिंदुस्तान बसाया दिल में 

अब और किसी के लिए जगह कहां बाक़ी है

न दोस्तों के साथ है होली न बहन संग राखी है 

वतन से जो जोड़ा नाता 

अब भारत को रौशन करके मनाता वो दीवाली है

ऐसे वीरों की भूमि है भारत इसकी यही बात निराली है 

भारत मां की रक्षा करना ही उसका त्योहार है 

अब पूरा भारत देश ही उसका परिवार है  

जाति का भेद नहीं करता वो क्योंकि 

उसे तो माटी का कर्ज चुकाना है

देश की सेवा करते-करते देश का ही हो जाना है 

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई इन सबसे परे है वो

एकता ही धर्म उसका सच हर पल ये करे है वो

अपना लहू बहाकर दूसरों की रक्षा करने वाला 

वो तो धरती पर वरदान है 

देशभक्ति का लहू सीने में भरने वाला 

वो तो वीर जवान है  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational