STORYMIRROR

Hrishita Sharma

Others

3  

Hrishita Sharma

Others

कॉलेज का पहला दिन

कॉलेज का पहला दिन

1 min
232

कॉलेज के पहले दिन एक अजीब सी बेचैनी हो रही थी

नये सफर की शुरुआत जो होने वाली थी 

नये लोगों से मिलने का एहसास ही कुछ और था

सभी के दिलों में मेरे दिल जैसा ही शोर था

नये-नये प्रोफेसर और नया-नया सेलेब्स था

अकाउंट्स से पढ़ाई की शुरुआत हुई जिसमें मेरा ज्ञान लेस था

सबके मन में सवालों का तूफान था

नया सफर कैसा होगा हर कोई इससे अनजान था

नये सपनों का ये सफ़र काफी खास बनने वाला था

नये दोस्तों के साथ दोस्ती और विश्वास बनने वाला था

टीचर्स से भी दोस्ती धीरे-धीरे होने लगी थी

कामयाबी भी अब हमारी ओर बढ़ने लगी थी

फिल्म्स के कॉलेजों की तरह न सही पर 

ये दिन भी बहुत अलग अनोखा था

पंख लगाकर सपनों की ओर बढ़ने का ये एक मौका था



Rate this content
Log in