कॉलेज का पहला दिन
कॉलेज का पहला दिन
कॉलेज के पहले दिन एक अजीब सी बेचैनी हो रही थी
नये सफर की शुरुआत जो होने वाली थी
नये लोगों से मिलने का एहसास ही कुछ और था
सभी के दिलों में मेरे दिल जैसा ही शोर था
नये-नये प्रोफेसर और नया-नया सेलेब्स था
अकाउंट्स से पढ़ाई की शुरुआत हुई जिसमें मेरा ज्ञान लेस था
सबके मन में सवालों का तूफान था
नया सफर कैसा होगा हर कोई इससे अनजान था
नये सपनों का ये सफ़र काफी खास बनने वाला था
नये दोस्तों के साथ दोस्ती और विश्वास बनने वाला था
टीचर्स से भी दोस्ती धीरे-धीरे होने लगी थी
कामयाबी भी अब हमारी ओर बढ़ने लगी थी
फिल्म्स के कॉलेजों की तरह न सही पर
ये दिन भी बहुत अलग अनोखा था
पंख लगाकर सपनों की ओर बढ़ने का ये एक मौका था
