STORYMIRROR

Hrishita Sharma

Abstract

4.2  

Hrishita Sharma

Abstract

नजर का नहीं नजरिए का फर्क

नजर का नहीं नजरिए का फर्क

1 min
426


अपने घर की लड़की और पराए घर की लड़की में

नजर का नहीं नजरिए का फर्क है

अपने घर की बेटी को कोई गैर देखे तो खून खौलता है

दूसरे की बेटी को देख ईमान डोलता है


अपनी बहन की रक्षा करना भाई का धर्म

दूसरे की बहन को घूरे तो लड़को वाले कर्म

अपनी बेटी से हुई बदतमीजी तो नहीं बर्दाश्त

दूसरे की बेटी को छेड़े खुद का लड़का तो कहेंगे शाबाश


रेप की खबरें सुनकर खुद की लड़कियों की चिंता

दूसरे की लड़कियों के कपड़ों की लंबाई गिनता

खुद की बेटी में देखे देवी का रुप

दूसरे की बेटी को समझें सामान के स्वरूप


खुद के घर की लड़कियों के लिए अच्छे शब्द सुनना है

दूसरे की लड़कियों के लिए जहर ही उगलना है

क्यूं खुद की बेटी सम्मान दूसरे की बेटी खिलौने समान

क्या खुद के घर की लड़की और दूसरे की लड़की मे फर्क है


ऐसा कुछ नहीं है दोस्त ये तो सिर्फ नजरिए का फर्क है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract