STORYMIRROR

Hrishita Sharma

Inspirational

4.3  

Hrishita Sharma

Inspirational

स्त्री

स्त्री

1 min
304


जल सी शीतल वो लेकिन अग्नि की ज्वाला है

यूं तो उसके रूप अनेक और हर रूप निराला है

कभी वो छोटी बच्ची बनकर घर-आंगन चहकाती है

तो कभी एक मां बनकर आंचल में छुपाती है

रंगों की किताब वो जीवन में रंग भरती है

हां स्त्री ही है वो जो समाज का श्रृंगार करती है

बहन के किरदार में भी वो खूब लाड़ लड़ाती है

किसी की पत्नी बनकर उसका जीवन वो महकाती है

भावुक मन वाली है लेकिन वो शक्ति का अवतार है

महाकाली वो भवानी समाज का अभिमान है

सहती है पीड़ा मगर, साहस उसकी परछाई है

मुश्किलों का सामना वो डटकर करती है

जरा गौर करो दुनिया वालों लक्ष्मीबाई,

पद्मावती जैसी बहादुर बालाओं की छवि आज भी हर स्त्री में बसती है!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational