भाई
भाई
1 min
278
माना हम लड़ते बहुत हैं
पर मेरी छोटी सी दुनिया का
तू सबसे प्यारा इंसान है
बयां नहीं करती तो क्या हुआ
मम्मी-पापा की तरह तू भी मेरी जान है
यूं तो साथ होने पर अपनी खूब लड़ाई होती है
पर सच कहूं भाई तुझसे दूर होने पर
तेरी ये बहन बहुत रोती है
ऐसी ही अजीब अपनी कहानी है
यूं ही लड़ते-झगड़ते, मस्ती करते,
साथ रहते जिंदगी बितानी हैै......
