होली
होली
1 min
163
रंग भरे इस मौसम में
जब राधाकृष्ण सा प्यार दिखता है
तब ही होली का त्योहार दिखता है
किसी गरीब के चेहरे पर खुशी
किसी अमीर के दिल में समानता का भाव दिखता है
तब ही होली का त्योहार दिखता है
क्यों न हम भी इस होली एकता का प्रण लें
क्योंकि एकता में ही परिवार दिखता है
और एकता में ही खुशियों से सज़ा
होली का त्योहार दिखता है......