तुझे यादआऊंगा मैं
तुझे यादआऊंगा मैं
रोक लो तुम हमें,चला जाऊंगा मैं
जाने के बाद ,तुझे याद आऊंगा मैं
हर तरह से जिंदगी जीनी है हमको
अपनी जिंदगी को जीते जी जियाऊंगा मैं
अभी खुश है सारा जमाना तो
अपनी खुशियां तुझपे लुटाऊंगा मैं
सारी बस्ती में चर्चे हैं मेरे प्यार के
अपनी आशिकी तुझपे लुटाऊंगा मैं
नाम बदनाम है मेरा तेरे लिए
तेरे नाम में अपना नाम लिखाऊंगा मैं
हम चलेंगे तुझे साथ लेकर स्नेहू
तेरे लिए एक नया नगर बसाऊंगा मैं.