तुझे कितना प्यार करता हूं..
तुझे कितना प्यार करता हूं..
कैसे कहु तुझे कितना प्यार करता हूं I
हर घड़ी बस तेरा इंतज़ार करता हूं II
कटती नहीं रातें ,अब तेरे बिना I
डसती है रातें , अब तेरे बिना II
क्या-क्या मै कहुँ, क्या -क्या मै सहुँ I
बस तेरी यादो मे दिन-रात रहता हूं I
हर घड़ी बस तेरा इंतज़ार करता हूं II
जैसे पतझड़ को बसंत की बहार मिल जाये I
काश तू मिल जाये,दिल के फूल खिल जाये II
ये मुमकिन नहीं है मगर फिर भी I
घड़ी-घड़ी क्यों तेरा इंतजार करता हूं I
हर घड़ी बस तेरा इंतज़ार करता हूं II
रब से ज्यादा तुझे मैंने चाहा है I
तुझसे बढकर मेरे लिए और क्या है II
तू चाहे ना चाहे अलग बात है I
तेरी चाहत पर सदा एतबार करता हूं I
हर घड़ी बस तेरा इंतज़ार करता हूं II
यादों पर अब तो बस तेरा पहरा है I
तुम बिना ज़िन्दगी ठहरी -ठहरी है I
तुम मानो यार ना मानो मगर,
हद से ज्यादा तुझे प्यार करता हूं I
हर घड़ी बस तेरा इंतज़ार करता हूं II

