STORYMIRROR

Pramesh Deep

Abstract

3  

Pramesh Deep

Abstract

कोई ख़्वाबों मे आने लगता है

कोई ख़्वाबों मे आने लगता है

1 min
138


अरमानो की जब कलियाँ खिलने लगता है

सपने भी जब हकीकत में दिखने लगता है

मन जब मन ही मन ख्वाब सजाने लगता है 

तब धीरे-धीरे कोई ख़्वाबों मे आने लगता है


बसंत जब-जब जग में आने आतुर होता है

पतझड़ के बाद ही बहार का मौसम होता है

जब मधुबन सदा सुहावना सा प्रतीत होता है

तब धीरे-धीरे कोई दिल मे समाने लगता है


मन का मयूरा जब-जब मगन हो झूमता है

निर्मल पवन जब धरा का आँचल चूमता है

अंबर से धरा पर जब प्रेम की धारा बहता है 

तब धीरे-धीरे कोई कानों में कुछ कहता है


अमुवा की हर मौर मन को लुभाने लगता है

पलाश की फूल से दिल डगमगाने लगता है

मौसमी खुमार जब तन-मन को सुहाता है

तब धीरे-धीरे किसकी याद सताने लगता है


आओ इस बयार में हम सब भी बह जाये

मन की बातें अपने साथी को भी कह जाये

जब एक की बातें दूजे को भी भाने लगता है 

धीरे-धीरे तन्हाई का आलम अच्छा लगता है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract