STORYMIRROR

Pramesh Deep

Inspirational

4  

Pramesh Deep

Inspirational

भाई के लिए प्यार है राखी

भाई के लिए प्यार है राखी

1 min
395


बहन का भाई के लिए प्यार है राखी 

भाई की कलाई की श्रृंगार है राखी। 


श्रावण पूर्णिमा में रक्षा पर्व ये होती 

भाई जो ना आये बहना पल-पल रोती 

 भाई जब आये तो, बहार है राखी

बहन-------------श्रृंगार है राखी। 


 बाध सूत्र निज रक्षा का, लेती बहन वचन 

 रेशम की डोर नहीं, है यह अनमोल रतन 

 भाई बहन के प्रेमनाव की पतवार है राखी

 बहन---------------- श्रृंगार है राखी।


 भाई के लिए रक्षा सूत्र ये कहलाती

 ताकत से उसके हर संग जीती जाती

 जंग में गये तो भाई की ढाल है राखी 

 बहन ------------------श्रृंगार है राखी।


 प्यार की खुशबु बसी उसकी डोर मे

 विश्वास की महक आती दोनो छोर मे 

अमोल रिश्ते की नव पहचान है राखी 

 बहन -------------------श्रृंगार है राखी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational