टुकटुकी, तुम सलामत रहना
टुकटुकी, तुम सलामत रहना
टुकटुकी, तुम सुख-शांति से रहना ...!
तुम्हारी ज़िंदगी में
खुशहाली-ही-खुशहाली हो ...
तुम्हें अपना भविष्य उज्ज्वल करना है...!!!
टुकटुकी, तुम्हारे दिल में कोई
छल-कपट नहीं, कोई खोट नहीं ;
परमपिता परमेश्वर उसका साक्षी है ...!!
देखना, सबकुछ सही मायने में
सफल होगा ...
तुम बस ध्यानपूर्वक
अपना कर्म करते जाना ...।
एक दिन उस सूर्यदेव की किरणों-सा
तुम्हारा जीवन सफल होगा...
टुकटुकी, तुम्हारे भीतर
एक अनन्य शक्ति है,
जो तुम्हें स्वयं को कमज़ोर
होने नहीं देगा...।
टुकटुकी, तुम पूर्ण शक्ति सहित
अपने आत्मविश्वासी मन को
पसंचालित करना...
तुम, हमेशा सर उठाकर जीना...!!!
पूर्ण आस्थापूर्वक
विभिन्न क्षेत्रों में
अपना ध्यान केंद्रित करना ...।
याद रखना, हर एक अंधेरी रात के बाद
नए दिन का उजाला निखर कर आता है !!
तुम सदैव अपनी आस बनाए रखना ...
ईश्वर पर अपनी अगाध श्रद्धा
एवं आस्था हमेशा क़ायम रखना ...।
टुकटुकी, तुम सलामत रहना ...!!!
हमारी दुआएँ हमेशा
तुम्हारे तुम्हारे साथ है ...।
