ठिठुरन ठंड
ठिठुरन ठंड
हड्डियाँ ठिठुरते
बच्चे जाते स्कूल को
शर्म नहीं आती डी एम को
हिलता पेंसिल रोता बच्चा
कागज सिसकता पर
डी एम न डोलता
टूटा है बस का कांच
डीएम बताता ना
आएगा कोई आंच
पीटता बच्चा कक्षा में
यदि न नहाता रक्षा में
हड्डियाँ ठिठुरते
बच्चे जाते स्कूल को
है इतनी कुहासा
बच्चे को आती रुहासा
क्या करें बच्चे बेचारे ?
जब चिकनी गाल पर पड़े
पापा के हाथ खुरदरे।
