STORYMIRROR

Sonu Raj

Tragedy

2  

Sonu Raj

Tragedy

मेरा भारत

मेरा भारत

1 min
141

मेरा भारत बदल रहा है

यहां के निवासी बदल रहे हैं

बांग्लादेश, अफगानिस्तान

पाकिस्तान से लोग मंगाए जा रहे हैं

यहां के मूल निवासी विरोध प्रकट कर रहे हैं।


मेरा भारत बदल रहा है।


बढ़ती बेरोजगारी का मार

युवा न सहने को तैयार

सरकार ठोस कदम उठाने को तैयार

युवाओं को अपराध में लिप्त होने का न परवाह।


मेरा भारत बदल रहा है।


जनसंख्या जल और जमीन है आधुनिक चिंता

इसे सुलझाने का कोई मंथन ना करता

जल जीवन और हरियाली

ना रह गया इस धरा का श्रृंगार प्यारा।


मेरा भारत बदल रहा है।

मेरा भारत बदल रहा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy