STORYMIRROR

Sonu Raj

Inspirational

3  

Sonu Raj

Inspirational

चिकित्सा :एक अनमोल सेवा

चिकित्सा :एक अनमोल सेवा

1 min
473

कितनी प्यारी है यह सेवा

हर कोई पाता अनमोल मेवा

भगवान कहकर लोग बुलाते

फिर भी चिकित्सक ना इतराते


देता है अचूक दवाई

हरता है हरेक की पीड़ा

कर जाता लोगों की भलाई

मिटा देता बीमारी का कीड़ा


चक्षुओं को लौटाता रौशनी

रंग बिरंगी दुनिया से कराता रूबरू

वृद्ध फूले न समाते

जब नवीन रौशनी से धरा को

हरी-भरी पाते


कितनी प्यारी है यह सेवा

हर कोई पाता अनमोल मेवा


जब लोगों को चक्कर है आता

उसे भी चिकित्सक ही सुलझाता

दर्द करे जब मनुष्य का कपाट

लगाए जाते चिकित्सक की आट


जन्म मृत्यु के चक्कर में झूलते लोग

चिकित्सक ठीक करने की कोशिश

करते रोज़

यमराज से दो हाथ कर लोगों को बचाते

तब परिजन भगवान कहकर बुलाते


कितनी प्यारी है यह सेवा

हर कोई पाता अनमोल मेवा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational