STORYMIRROR

Sonu Raj

Others

3  

Sonu Raj

Others

पौधा, प्रदूषण और सरकार

पौधा, प्रदूषण और सरकार

1 min
257

पेड़ लगाओ

पर्यावरण बचाओ

पौधे की श्रृंखला बनाओ

जन-जन में जागरूकता फैलाओ।


ले रखा है धरा हमने

भावी पीढ़ी से उधार

इसे रखना है संजोए

क्योंकि है धरा हमारी जीवन की आधार।


जल जीवन बचाना है

हरियाली फिर से लाना है

फसल भी लहलहाएगी

कृषक भी मदमस्त हो जाएगा।


पौधा लगाओ

प्रदूषण घटाओ

तब जाकर बढ़ेगी उत्पादकता

फिर जाकर घटेगी मानव की मादकता।


क्या करें कृषक बेचारे?

उद्योगपति फैला रहे प्रदूषण सारे

किसान यदि पेड़ लगवाए

तो उद्योगपतियों उसे कटवाए।


एक आंदोलन है लाना

उद्देश्य है सरकार को जगाना

ताकि उठाए ठोस कदम

हो सके किसानों का उपज भरदम।


Rate this content
Log in