STORYMIRROR

Sonu Raj

Tragedy

3  

Sonu Raj

Tragedy

विनाशकारी भविष्य

विनाशकारी भविष्य

1 min
257

एल इ डी का हुआ विकास

कीट पतंगों का हो गया विनाश

कम हो गई उत्पादकता

फिर भी ना गई मानव की मादकता


खड़ा हुआ टावर सेल

खत्म हो गया काक (कौआ ) का खेल

गड़बड़ा सी गई पारिस्थितिक

चरमरा गई धरा(पृथ्वी ) की स्थिति


सीख नहीं ले पाया मानव

लाने जा रहा फाइव जी टावर

कोई तो रोको इस दानव को

वरन होगा विहंगम (पक्षी )का विनाश

तब भी खत्म ना होगा मानव की आस


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy