" तो जाने दो "
" तो जाने दो "
" तो जाने दो "
जब उसकी याद उम्मीद बन जाए
और उम्मीद सुकून छीन ले
तो जाने दो |
जब उसकी चाहत ख़्वाब बन जाए
और ख़्वाब नींद से जगाने लगे
तो जाने दो |
जब जिंदगी उदासी बन जाए
और उदासी बेबसी
तो जाने दो |
जब मौत आसान और
जिंदगी मुश्किल बन जाए
तो जाने दो |
जब सांसे चल रही हो
और तुम जिंदगी से जुदा हो
तो जाने दो |
जब इश्क आंसू बन जाए
और आंसू आंखो से ना निकल पाये
तो जाने दो |
-बाल कृष्ण मिश्रा
मोबाइल : 8700462852
