STORYMIRROR

THE SHALINEE

Romance

3  

THE SHALINEE

Romance

तन्हा सर्द रातें

तन्हा सर्द रातें

1 min
138

तन्हा सर्द रातें 

और तुम्हारी यादें 

कोहरे की धुँध में 

लिपटी अंधरे की 

चादर

 

कंपकपाते बदन 

गर्म महकती सांसे 

उसमे चलती शरद 

ठंडी हवाओ की

सरसराहट


आंखों में समायें 

कुछ ख्वाब उनमे 

छुपी तुम्हारी तस्वीर

तस्वीर में तुमको ढूढती

मेरी नजर


तन्हा सर्द रातें 

और तुम्हारी यादें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance