STORYMIRROR

Nandita Tanuja

Romance

4  

Nandita Tanuja

Romance

तमन्ना

तमन्ना

1 min
262

कभी तमन्ना को मिले आरज़ू 

तुम कभी मिलने आ जाओ 

हर ख्वाहिश मेरी हो जाए पूरी 

तुम कभी मेरी राहो से गुज़र जाओ.....


मेरे अहसास के छुपे ख्यालो में..

तुम कभी मिलने आ जाओ..

हर दास्ता मेरी हो जाये पूरी...

तुम कभी मेरे हक़ीकत मे दिख जाओ...


करार बनके इकरार-ए-इश्क..

कभी तुम मिलने आ जाओ..

हर बात सुनी खामोशी की..

तुम कभी मेरे इश्क का इज़हार कर जाओ..


वक्त पे रुकी वफ़ा की मंज़िले..

कभी तुम मिलने आ जाओ..

हाथो की लकीरो का नसीब बन के...

तुम कभी मेरे एतबार को समझ जाओ...


दिल मे बसी जो तस्वीर..

तुम कभी मिलने आ जाओ..

दीदार का इन्तिज़ार बन रकीब..

तुम कभी मेरे चाँद सा नज़र आ जाओ...


तमन्नाओ का जहाँ सिमटा..

तुम कभी मिलने आ जाओ...

रुह को लगे सुकून-ए-इश्क..

तुम कभी नंदिता के इबादत से मिल जाओ...!!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance